Sponsor

How To Update Aadhaar Card Details Online: घर बैठे आसानी से ऑनलाइन अपडेट करें नाम, पता और जन्म तिथि समेत अन्य डिटेल्स

 

How To Update Aadhaar Card Details Online: घर बैठे आसानी से ऑनलाइन अपडेट करें नाम, पता और जन्म तिथि समेत अन्य डिटेल्स 

आधार कार्ड में नाम, पता और जन्म तिथि अपडेट करने के लिए ब लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं है। वे Uidai की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड में अपडेट कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उनका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से रजिस्टर्ड होना चाहिए। आइये, ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करने का तरीका जानें Facebook share


aadhaar card image

Aadhaar Card किसी भी भारतीय नागरिक के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। आजकल इसके खो जाने या नहीं होने से लोगों के कई काम अटक जाते हैं। साथ ही आधार कार्ड में कोई गलत जानकारी होने से भी लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। Also Read - WhatsApp वेरिफिकेशन के लिए अब नहीं पडे़गी OTP की जरूरत, आ रहा नया Flash Calls फीचर

हालांकि, Aadhaar Card में कोई भी अपडेट करने के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है। अब घर पर बैठकर ही ऑनलाइन Aadhaar Card में नाम से लेकर जन्म तिथि और पता तक सब कुछ बदला जा सकता है। Unique Identification Authority of India (Uidai) के ऑनलाइन पोर्टल की मदद से ऐसा करना बहुत आसान है। Also Read - Aadhaar Card की रीप्रिंट सर्विस हुई बंद, जानें घर बैठे ऑनलाइन कैसे ऑर्डर करें Aadhaar PVC Card



आधार कार्ड में पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम, पता और जन्म तिथि अपडेट करने के लिए आपका मोबाइल नंबर Aadhaar Id के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए ताकि अपडेट प्रोसेस के दौरान उस नंबर पर OTP (One Time Password) जा सके। याद रखें कि रजिस्टर्ड नंबर एक्टिव और आपके पास हो। आइये जानें कैसे करें आधार कार्ड में घर बैठे अपडेट। Also Read - How To Link Aadhaar with Pan: आधार कार्ड से PAN को ऐसे करें लिंक, नहीं तो देना पड़ सकता है 10 हजार का जुर्माना

AADHAAR CARD में अपडटे करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

बता दें कि ऑनलाइन नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता और भाषा अपडेट कर सकते हैं। आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन नहीं अपडेट किया जा सकता है। इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र या आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा।



  • आधार कार्ड में निजी विवरण अपडेट करने के लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर Update Aadhaar सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Update Address in your Aadhaar पर क्लिक कर दें। अब आप सीधा आधिकारिक पोर्टल पर पहुंच जाएंगे। आप यहां से पता के अलावा नाम, जन्म तिथि, लिंग और भाषा भी अपडेट कर सकते हैं।
  • Proceed to Update Aadhaar के लिए दिए गए लिंक पर जाएं। इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी।
  • उसमें आपको अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालना होगा। फिर Send OTP पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। उसे OTP बॉक्स में डालकर लॉग इन कर लें।
  • अब आपको नाम और पता, जो भी कुछ अपडेट करना है वो करें और Proceed पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
  • अगर आपने नाम अपडेट किया है तो आपको POI की स्कैन कॉपी, जन्म तिथि अपडेट करने पर उसके प्रूफ के लिए हाई स्कूल मार्कशीट जैसे दस्तावेज की स्कैन कॉपी और पता अपडेट करने के लिए उसके प्रूफ की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।
  • अब अपने द्वारा किए गए सभी अपडेट की जांच करें और सबमिट कर दें। इसके बाद आपको एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) मिलेगा। इससे आप आधार कार्ड अपडेट प्रोसेस का स्टेटस देख सकते हैं।

इस प्रकार आप घर से ही अपने आधार कार्ड में आसानी से अपडेट कर सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियोज


दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुकट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.

How To Update Aadhaar Card Details Online: घर बैठे आसानी से ऑनलाइन अपडेट करें नाम, पता और जन्म तिथि समेत अन्य डिटेल्स How To Update Aadhaar Card Details Online: घर बैठे आसानी से ऑनलाइन अपडेट करें नाम, पता और जन्म तिथि समेत अन्य डिटेल्स Reviewed by Technical blogger on जून 13, 2021 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.